Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar news 13 pistols 100 cartridges recovered two arrested including female smugglers in munger

मुंगेर: 13 पिस्टल, 100 कारतूस बरामद, महिला समेत दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

हथियार तस्कर के खिलाफ चलाए गये अभियान में संग्रामपुर पुलिस एवं एसटीएफ को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस ने एक महिला सहित दो हथियार...

Malay Ojha मुंगेर हिन्दुस्तान टीम, Fri, 25 June 2021 02:37 PM
share Share
Follow Us on

हथियार तस्कर के खिलाफ चलाए गये अभियान में संग्रामपुर पुलिस एवं एसटीएफ को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस ने एक महिला सहित दो हथियार तस्करों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 13 पिस्टल, 13 मैगजीन एवं 100 कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में बलवीर मंडल एवं साधना देवी शामिल हैं। 

तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास छापेमारी की। वहां पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा। दोनों के थैले की तलाशी लेने पर 13 पिस्टल, 13 मैगजीन एवं एक सौ कारतूस बरामद किया गया। दोनों हथियार तस्कर परबत्ता के रहने वाले हैं। 

डीएसपी ने बताया कि दोनों हथियार लेकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे। दोनों को हथियार किसने दिया और किसे हथियार व कारतूस पहुंचाने जा रहे थे, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर पूनम सिन्हा, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें