Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar new dgp RS Bhatti arrived in patna took an update on spurious liquor as soon took over dgp charge

एक दिन पहले ही बिहार पहुंचे आरएस भट्टी, डीजीपी का चार्ज संभालते ही जहरीली शराब पर अपडेट लिया

नये डीजीपी आरएस भट्टी ने सोमवार दे्र शाम अपना कार्यभार संभाल लिया। शाम करीब सात बजे इंडिगो के विमान से वह कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पटना एसएसपी और सिटी एसपी ने उनका स्वागत किया। 

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 Dec 2022 04:34 PM
share Share

बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी ने सोमवार दे्र शाम अपना कार्यभार संभाल लिया। शाम करीब सात बजे इंडिगो के विमान से वह कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पटना एसएसपी और सिटी एसपी ने उनका स्वागत किया। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने जहरीली शराबकांड समेत तमाम प्रमुख आपराधिक घटनाओं के साथ ही मुख्य अपराधियों के बारे में जानकारी ली। डीजीपी आते ही कार्रवाई के एक्शन में दिखे।

रात करीब आठ बजे वह पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंचे। यहां आईजी (मुख्यालय) विनय कुमार, सिटी एसपी (सेंट्रल) समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद बाद वे मुख्यालय के दूसरे तल पर मौजूद डीजीपी ऑफिस पहुंचे। यहां पहले से मौजूद तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार समेत अन्य सभी अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 

तमाम औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद आरएस भट्टी ने तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल से पदभार ग्रहण किया। रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के साथ इसकी प्रक्रिया पूरी की गयी। इस पूरी प्रक्रिया से इस बार मीडिया को दूर रखा गया। पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यालय स्तर के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की और बिहार की मौजूदा विधि-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। सूत्र बताते हैं कि सभी पहलुओं पर गहन समीक्षा करने के बाद जल्द सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक करके अहम निर्देश जारी करेंगे।

तत्कालीन डीजीपी को दी गयी विदाई
तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल का विदाई समारोह सोमवार को बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। डीजी (बीसैप) एके अंबेडकर ने स्वागत भाषण दिया। एडीजी (मुख्यालय) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डीआईजी (विशेष कार्य बल) किम ने किया। इस मौके पर डीजी (गृह) शोभा अहोतकर, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार, एडीजी (सीआईडी) जितेंद्र कुमार, एडीजी (एसटीएफ) सुशील खोपड़े समेत अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें