नीतीश कुमार की जिद से बिहार में नगर निकाय चुनाव पर लगा ग्रहण, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का हमला
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब बिहार में बीजेपी सत्ता में थी तभी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया था कि कमेटी बनाकर आरक्षण पर फैसला लें।
बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने पर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू और बीजेपी एक-दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ रही है। इस बीच बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का बयान आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की जिद की वजह से बिहार में नगर निकाय चुनाव पर ग्रहण लग गया है।
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब बिहार में बीजेपी सत्ता में थी तभी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया था कि कमेटी बनाकर आरक्षण पर फैसला लें। मगर नीतीश कुमार की जिद के आगे आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने शीर्ष अदालत के फैसले के बाद भी बिहार में कमेटी का गठन नहीं किया।
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी-ईबीसी आरक्षण गैरकानूनी तरीके से दिया गया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पालना नहीं की गई। HC ने निकाय चुनाव में आरक्षण पर रोक लगा दी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान स्थगित कर दिए। अब नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं, नीतीश सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।