Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Lok Sabha Elections 2024 NDA Grand Alliance Nitish Kumar BJP Tejashwi Yadav RJD

ABP opinion poll: नीतीश साथ फिर भी बिहार में इतनी घट सकती है बीजेपी-एनडीए की सीट

सर्वे के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 33 सीट मिल रही है। महागठबंधन को सात सीट मिल रही है। निर्दलीय और अन्य के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है। 

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 15 April 2024 09:45 PM
share Share

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बार अधिकतर राज्यों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है। दोनों ही गठबंधन की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं बिहार की बात करें तो एक तरफ एनडीए और तो दूसरी ओर महागठबंधन है। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू सहित कुल पांच दल एकसाथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस समेत चार पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। अब यह तो चार जून को ही पता चलेगा कि बिहार एनडीए और महागठबंधन के खाते में कितनी लोकसभा सीट आती है। इस बीच सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए राज्य में सर्वे कराया। सर्वे के दौरान जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि कुछ सीटों की नुकसान भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन को ज्यादा बढ़त तो नहीं मिल रहा है, लेकिन पहले के चुनाव से इस बार कुछ सीटों का फायदा जरूर मिलता दिख रहा है।

सर्वे के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 33 सीट मिल रही है। वहीं महागठबंधन के खाते में सात सीट मिल रही है। निर्दलीय और अन्य के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है। वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे के परिणाम में एनडीए को एक ओर जहां 51 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन (इंडिया) को 40 फीसदी वोट मिला है। इतना ही नहीं दूसरी पार्टी और निर्दलीय को नौ प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। सर्वे के नतीजों के अनुसार एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आया है तो महागठबंधन को पिछले बार से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं। इसमें दोनों गठबंधन को फायदा मिलता दिख रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए और महागठबंधन की ओर से ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां आयोजित की जा रही है। इन चुनावी रैलियों में दोनों ही गठबंधन के घटक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी गया और पूर्णिया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल सबसे बड़े घटक दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें