लॉकडाउन-5: डीटीओ ऑफिस में डीएल-आरसी से जुड़े सभी काम समय पर होंगे पूरे
लॉकडाउन की अवधि में सभी जिला परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल डिस्पैच) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी डिस्पैच) के लंबित मामलों को निबटाया जाएगा। जिन जिलों में सबसे अधिक लंबित मामले पाए...
लॉकडाउन की अवधि में सभी जिला परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल डिस्पैच) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी डिस्पैच) के लंबित मामलों को निबटाया जाएगा। जिन जिलों में सबसे अधिक लंबित मामले पाए जाएंगे उन जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है।
मंगलवार को विभागीय समीक्षा के दौरान कई जिलों में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट संबंधित मामले लंबित पाए जाने पर परिवहन विभाग ने पांच जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई से स्पष्टीकरण पूछा है। लॉकडाउन में वाहनों के लंबित रजिस्ट्रेशन और अन्य योजनाओं में तेजी लाने के लिए हर जिलों की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रारंभ की गई है। रोस्टर के अनुसार हर दिन एक घंटे निर्धारित जिलों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है।
जिला परिवहन कार्यालयों द्वारा संचालित हर योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में देखा जाएगा कि किस जिले में किस योजना की क्या स्थिति है। जिन जिलों में लंबित योजनाएं व सेवाएं अधिक होगी उन जिलों को चिह्नित करते हुए विलंब के कारणों की जांच की जाएगी और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया जाएगा।