बिहार: शेखपुरा बीडीओ को जेडीयू नेता ने दी धमकी, मांगी रंगदारी
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार से रंगदारी मांगने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके...
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार से रंगदारी मांगने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ एक स्वच्छाग्राही को भी पुलिस ने पकड़ा है। घटना के संंबंध में बीडीओ ने बरबीघा थाने में एफआईआर करायी है। आवेदन में बीडीओ ने कहा कि वे सुबह में अपनी पत्नी के साथ ब्लॉक परिसर में टहल रहे थे। तभी अविनाश कुमार, शिव जी और किशोर कुमार पहुंचे और शौचालय निर्माण में अनियमितत बरतने का आरोप लगाते हुए हर दिन 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। जान से मार देने की धमकी भी दी गयी। बीडीओ ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बरबीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जिलाध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बीडीओ का कहना है कि इससे पहले शुक्रवार की शाम में भी फोन से उन्हें धमकी दी गयी थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीडीओ से रंगदारी मांगने के आरोप में अविनाश कुमार और स्वच्छाग्रही किशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बीडीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी है। उधर, गिरफ्तार जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि स्वच्छाग्रही किशोर को आठ माह से मानदेय नहीं मिला था। इसी संबंध में वे बीडीओ से बात करने के लिए गये थे। उनपर रंगदारी मांगने के लगाये गये आरोप गलत है।