बिहारः बार बाला का डांस कराना अब आसान नहीं, प्रशासन से अनुमति नहीं ली तो होगी कार्रवाई; अश्लील नाच पर रोक
डीजे और आरकेस्ट्रा की आड़ में कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत अन्य राज्यों से लड़कियों को मंगाया जाता है। संचालक बिना पुलिस को सूचना दिए कार्यक्रम आयोजित कराते हैं। संचालक पुलिस को सूचना नहीं देते हैं।
बिहार में धड़ल्ले से बार-बालाओं को शादी के अलावा अन्य समारोहों में नचाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में देर रात खुले मंच पर अश्लील डांस का कई वीडियो हाल के दिनों में वायरल हुआ है। ऐसे मौकों पर विवाद की घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन अब इस पर सख्ती की तैयारी है। अब संबंधित थानों को डांसरों को नचाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अन्यथा पुलिस कार्यक्रम में कभी भी खलल डाल सकती है। बिना अनुमति ऐसा करने पर संचालकों को कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
कई राज्यों से आती हैं लड़कियां
समारोह में डीजे और आरकेस्ट्रा की आड़ में कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत अन्य राज्यों से लड़कियों को मंगाया जाता है। संचालक बिना पुलिस को सूचना दिए कार्यक्रम आयोजित कराते हैं। संचालक लिखित रूप से पुलिस को सूचना नहीं देते हैं, क्योंकि तब वहां पुलिस की निगरानी होगी। ऐसे में कार्यक्रम में हिस्सा लेने से लोग भी परहेज करने लगेंगे। इस समस्या से बचने के लिए लोग किसी तरह की लिखित परमिशन नहीं लेते हैं।
भड़कीले कपड़े पहनकर देती हैं प्रस्तुति
कई बार डांस कार्यकमों में डांसर भड़कीले कपड़े पहनकर अपनी प्रस्तुति देती हैं। देर रात ये कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कई बार डांस करने वाली लड़कियों का ड्रेस देखकर भीड़ उन्माद से भर जाती है। ऐसे में फब्तियों और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश में बवाल की स्थिति होती है। इस स्थिति को संभालने के चक्कर में लोग संचालकों से उलझते हैं। जो बड़ी घटना की वजह बनती है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
भागलपुर सिटी डीएसपी ने बताया कि समारोह में डांस आयोजित होता है तो इसकी सूचना अनिवार्य रूप से स्थानीय थानों को देनी होगी। इसमें बाहर से डांस टीम को बुलाया जाता है। उनका सत्यापन भी जरूरी है। पुलिस को उनकी जानकारी देनी होगी। अन्यथाा बिना परमिशन कोई इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते पकड़ा जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।