Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Government vigilance team corruption bribe complaint call numbers issued for public

बिहार में अब घूसखोरों की खैर नहीं, कोई रिश्वत मांगे तो इन नंबरों पर करें फोन; ऐसे होगी कार्रवाई

बिहार सरकार ने घूसखोरों और भ्रष्टाचारियों की धरपकड़ के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। अब जनता सीधे इन नंबरों पर कॉल करके रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ शिकायत करके उन्हें पकड़वा सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Nov 2023 08:20 AM
share Share

बिहार में अब भ्रष्टाचारियों और घूसखोरों की खैर नहीं है। आप भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत सीधे फोन पर कर सकते हैं। सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी तरह की शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वत मांगने से लेकर किसी निर्माण में हो रही गड़बड़ी और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले किसी स्तर के लोक सेवकों के बारे में भी शिकायत इन फोन नंबरों पर की जा सकती है। इन नंबरों को निगरानी विभाग के स्तर पर संचालित किया जा रहा है। खास बात ये है कि कॉल करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बिहार सरकार की ओर से कहा गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन नंबरों को जन सामान्य के लिए जारी किया गया है। भ्रष्टाचार से जुड़ी चार तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग फोन नंबर और ई-मेल पते जारी किए गए हैं। आम लोग बेझिझक होकर इन पर शिकायत कर सकते हैं।

शिकायत मिलने पर ऐसे होगी कार्रवाई
अगर कोई व्यक्ति किसी सरकारी कर्मचारी अथवा अधिकारी की घूस मांगने संबंधित शिकायत करता है, तो एक टीम पहले उस शख्स से मिलेगी। फिर शिकायत की छानबीन की जाएगी। मामला सही पाए जाने पर घूसखोर को रंगे हाथ दबोचने की कार्रवाी की जाएगी। अगर सरकारी निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत आती है, तो इसके लिए मुख्यालय से निगरानी की तकनीकी कोषांग टीम मौके पर जाकर सैंपल लेगी, फिर उसकी जांच होगी। साथ ही किसी लोकसेवक की अवैध संपत्ति से जुड़ी शिकायत मिलती है, इसकी प्रामणिकता की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां करें शिकायत-

तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों के लिए
कार्यालय फोन- 0612-2215081
मोबाइल नंबर- 8544419040
पता- तकनीकी परीक्षक कोषांग, ब्लॉक-2 (पार्ट), मुख्य सचिवालय, पटना-1

आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले लोकसेवकों के खिलाफ
(रिश्वतखोर को पकड़वाने के लिए)
कार्यालय फोन- 0612-2506253
मोबाइल नंबर- 9431800122
पता- विशेष (निगरानी) इकाई, 5-दारोगा राय पथ, पटना-15

भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए
कार्यालय फोन- 0612-2217048
पैक्स- 0612-2232704
मेल- syccvdnic.in 
पता- निगरानी विभाग, सूचना भवन, चौथी मंजिल, बेली रोड, पटना-15

पुलिस/प्रशासन/अन्य सरकारी महकमों में रिश्वत मांगने पर
कार्यालय फोन- 0612-2215344/2215043
मोबाइल नंबर- 7765953261
कार्यालय पता (पत्राचार के लिए)- निगरानी ब्यूरो,6 सर्कुलर रोड, पटना-1

अगला लेखऐप पर पढ़ें