Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government Scheme Up to 90 percent subsidy on beekeeping know all details

मधुमक्खी पालन से होगी बंपर कमाई, बिहार सरकार दे रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी, जानें पूरी डिटेल

बिहार की राज्य सरकार किसानों के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाती है। इनमें से ही एक मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना है। जिसके तहत मधुमक्खी पालन पर 75 से 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 Dec 2023 03:45 PM
share Share

बिहार की राज्य सरकार किसानों की कई सरकारी स्कीमें चलाती है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। इन्हीं योजनाओं में एक मधुमक्खी पालन योजना है जिसके तहत राज्य सरकार किसानों को 75 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ बिहार के सैकड़ों लोग ले रहे हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है। इस स्टोरी में मधुमक्खी पालन योजना से जुड़ी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं। 

बिहार की राज्य सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चालती है। जिसके तहत मधुमक्खी पालन करने पर सब्सिडी मिलती है। जनरल कास्ट के लोगों को मधुमक्खी के छत्ते और पेटी पर 75 फीसदी और एससी-एसटी समुदाय के लोगों को 75 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। अगर किसान 1 लाख रुपये का निवेश कर रहा है तो उसे 75 हजार रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी। 

किन दस्तावजों की पड़ेगी जरूरत

किसान का आधार कार्ड
पैन कार्ड
खेत के कागजात
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र

कहां और कैसे करें आवेदन

मधुमक्खी पालन योजना की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की साइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं।  
यहां बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करें।
अब डीबीटी नंबर डाल दें।
यहां मधुमक्खी पालन योजना पर जाकर फॉर्म भर दें। 
लास्ट में कैप्चर कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें