60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बिहार सरकार देती हैं इतना पेंशन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, ऐसे करें अप्लाई
बिहार सरकार बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाती है। जिसके तहत 60 साल से 79 साल के बुजुर्गों को 400 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
बिहार सरकार बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाती है। जिसके तहत 60 साल से 79 साल के बुजुर्गों को 400 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं 80 साल से ऊपर के बुढ़े लोगों को 500 रुपये की हर महीने पेंशन मिलती है। बुढ़ापे में लोगों की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के आगे हाथ फैलाना ना पड़े। इसलिए सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते हैं। जैसे आवेदनकर्ता किसी सरकारी लाभ के पद पर ना हो। वह सरकारी कर्मचारी के पद पर ना रहा हो। इसके अलावा वह बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
डाक्यूमेंट्स
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट फोटो
आय प्रमाण पत्र
वोटर आईडी कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल
ऐसे करें आवेदन
वृद्धावस्था पेंशय योजना अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth जाएं।
यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें। जानकारी सही होने पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा इसे भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करके फाइनल पर क्लिक करें दें। ऐसे में आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।