Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government gives old age pension to the elderly every month take advantage of old age pension scheme like this

बिहार सरकार बुजुर्गों को हर महीने देती है वृद्धावस्था पेंशन, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए बिहार सरकार योजना चला रही है जिसका नाम है वृद्धावस्था पेंशन योजना जिसके तहत सरकार 60 साल से ज्यादा के वृद्धजनों को 400 और 80 साल से ज्यादा बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, पटनाThu, 17 Nov 2022 04:10 PM
share Share
Follow Us on

बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए बिहार सरकार योजना चला रही है जिसका नाम है वृद्धावस्था पेंशन योजना जिसके तहत 60 साल से ऊपर वृद्धजनों को 400 और 80 साल से ज्यादा बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन मिलती है। बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना जिसके तहत बुजुर्गों को हर महीने पेंशन दी जाती है। योजना के अंतर्गत बिहार के 60 से 79 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को हर महीने 400 रूपये और 80 साल या उससे अधिक आयु के वृद्धों को 500 रूपये पेंशन दी जाती है। 

बिहार के ऐसे वृद्ध महिला और पुरुष जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है और उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है उनके लिए ये योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत राज्य के लगभग 20 लाख वृद्धजनों को हर महीने पेंशन दी जा रही है। अगर आपके परिवार में भी कोई ऐसा शख्स है जिसकी उम्र 60 साल से अधिक है और उन्हें केंद्र या राज्य सरकार से कोई पेंशन, परिवारिक पेंशन अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रहा है तो आप उनका आवेदन करवा सकते हैं।

वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्रता

वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ बिहार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धों को ही मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
ऐसे वृद्धजन जिनके बेटा-बेटी नहीं है उन्हें जीवन यापन करने के लिए इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी। पेंशन धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाएगी इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट  होना और बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। योजना का लाभ रिटायरट सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलेगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
वोटर आईडी कार्ड
MVPY फॉर्म 
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र

अगला लेखऐप पर पढ़ें