Bihar: सुगौली में रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी, ट्रेनें बंद, छपरा के रास्ते गई सप्तक्रांति, 7 ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट
सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर पुल के पास बाढ़ का पानी आने से रविवार को सात ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से कराया गया। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (02557) छपरा के रास्ते गई।...
सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर पुल के पास बाढ़ का पानी आने से रविवार को सात ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से कराया गया। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (02557) छपरा के रास्ते गई। मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते गई। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेल पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ने से रविवार को नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर का परिचालन रद्द कर दिया गया।
सीपीआरओ ने कहा कि दो जुलाई को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल का परिचालन पनियहवा-मुजफ्फरपुर की जगह छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया गया। इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय रात दस बजकर चार मिनट है। इसके अलावा दो जुलाई को पोरबंदर से खुलने वाली 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन भी छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया गया। सीपीआरओ ने कहा कि तीन जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सुगौली-रक्सौल के बदले नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया गया। तीन जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया गया। तीन जुलाई को देहरादून से खुलने वाली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के बदले नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर का परिचालन रद्द किया गया ।
-तीन जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 04010 आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में ही किया गया।
-रविवार को बापूधाम से खुलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुली।
-रविवार को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया गया।
बारिश और नेपाल से आने वाली नदियों में उफान से उत्तर बिहार के साथ-साथ कोसी, सीमाचंल व पूर्वी बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। उत्तर बिहार के पश्चिम व पूर्वी चम्पारण के साथ-साथ शिवहर और सीतामढ़ी में कई ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप है। पूर्वी चम्पारण के 10 प्रखंड की एक लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से परेशान है। सुगौली प्रखंड व अंचल कार्यालय, थाना से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सिकरहना का पानी प्रवेश कर गया है। शिवहर में बागमती पर बने सुरक्षा बांध के टूटने से पानी 10 से अधिक गांवों में तबाही मचा रही है। सीतामढ़ी में मनुषमरा और लखनदेई जैसी छोटी नदियां भी तबाही मचाने लगी हैं। सीतामढ़ी-सुरसंड, परिहार-भीसवा पथ में डायवर्सन टूटने से आवागमन ठप है। मधुबनी में कमला बलान के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से झंझारपुर सहित कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कटिहार में महानंदा नदी के जल स्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। अररिया में बकरा नदी उफनाने से कई गांवों में पानी फैल गया है। किशनगंज में कनकई व पोठिया में महानंदा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। खगड़िया में बागमती के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।