Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Firing on Holi song ethnic tension in Gaya after the death of a teenager in a violent clash understand the whole news

बिहारः होली के गीत पर चली गोली, हिंसक झड़प में किशोरी की मौत के बाद गया में जातीय तनाव; पूरी खबर समझें

मिथिलेश सिंह की 12 वर्षीय प्रिया घर से निकल कर बाहर आ गई और एक गोली उसके सीने में लग गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद अफरा तफरी मच गई और सभी लोग घटना स्थल छोड़कर भाग चले।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, गयाThu, 9 March 2023 01:56 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया में होली के गाने पर हिंसक झड़प हो गई। जिसमें गोली लगने से एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। टिकारी प्रखंड के टेपा गांव में होली की देर शाम यह घटना हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। घटना को लेकर गांव में जबरदस्त तनाव है और दो  जातियों के लोग आमने सामने आ गए हैं।

मृत लड़की की पहचान प्रिया के रूप में हुई है। वह गांव के मिथिलेश की बेटी थी। उसके सीने में लगी और मौके पर ही छटपटा कर बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से होली का माहौल गम में बदल गया। 

पीड़ित बच्ची के परिजन  संजय कुमार सिंह ने बताया बुधवार की शाम को उनकी जाति समाज के लोग होली गा रहे थे। इसी बीच एक दूसरी जाति का लड़का वहां पहुंच गया और डिस्टर्ब करने लगा। दोनों पक्षों के बीच विवाद होने  लगा। देखते-देखते लड़के ने गन निकाल लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। उसे काउंटर करने के लिए दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। दोनों ओर से गोलीबारी की गई । मिथिलेश सिंह की 12 वर्षीय प्रिया घर से निकल कर बाहर आ गई और एक गोली उसके सीने में लग गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद अफरा तफरी मच गई और सभी लोग स्थान छोड़कर भाग चले। 

ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो  ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे लोगों के बारे में जानकारी दी।

एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है की बच्ची की मौत के बाद दोनों जाति के लोगों के बीच तनाव है कोई आपस में कभी भी टकरा सकते हैं। इसे देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें