Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Engineering college student internship problem AICTE takes actiotion

बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों की इंटर्नशिप में खेला, निजी कंपनियों नहीं दे रहे मौका; मामले में AICTE सख्त

है। एआईसीटीई के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी मुजफ्फरपुर नगर निगम में एमआईटी के छात्रों की इंटर्नशिप नहीं हो रही है। टर्नशिप का निर्देश वर्ष 2020 में ही जारी किया गया था, लेकिन मामला कागजों पर रहा।

Sudhir Kumar मृत्युंजय, मुजफ्फरपुरTue, 16 July 2024 07:55 AM
share Share

बिहार, झारखंड और यूपी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप के मौके सरकारी संस्थानों में ही हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के पोर्टल पर इन राज्यों में इंटर्नशिप संस्थानों के नाम पर सिर्फ नगर निगम और नगर पंचायत के नाम दर्ज हैं, जबकि गुजरात, आंध्र प्रदेश और दक्षिण के दूसरे राज्यों में कई निजी कंपनियों के नाम इस पोर्टल पर दर्ज हैं। नगर निगम में भी इन छात्रों की इनटर्नशिप नहीं दी जा रही है। इससे छात्र परेशानी में हैं।

कोरोना काल में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराने के लिए एआईसीटीई ने इंटर्नशिप पोर्टल शुरू किया था। इस पोर्टल पर देश के सभी राज्यों के हर जिले में छात्रों को कहां इंटर्नशिप मिलेगी, इसका ब्योरा दिया गया है। एआईसीटीई के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी मुजफ्फरपुर नगर निगम में एमआईटी के छात्रों की इंटर्नशिप नहीं हो रही है। वर्ष 2020 से 2024 तक आठ छात्रों की ही इंटर्नशिप हुई है। एमआईटी में छात्रों की इंटर्नशिप का निर्देश वर्ष 2020 में ही जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी मामला कागजी ही रहा। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को वजीफा के तौर पर कुछ राशि भी दी जानी है। यह इंटर्नशिप एक से दो महीने की होगी।

उद्योगों को नहीं किया गया टैग मुजफ्फरपुर और राज्य के दूसरे जिले, जहां उद्योग चलते हैं, वहां इंजीनिरिंग कॉलेज के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए टैग नहीं किया गया है। मुजफ्फरपुर में बेला स्थित चलने वाले उद्योग या पटना में चल रहे उद्योगों में भी छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं। , लेकिन एआईसीटीई के पोर्टल पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र के उद्योग के नाम नहीं हैं।

इंटर्नशिप के लिए एआईसीटीई है गंभीर

इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद गंभीर है। वह बार-बार इंजीनियिरंग कॉलेजों को पत्र लिख छात्रों को इंटर्नशिप कराने की हिदायत देती है। हाल में एआईसीटीई ने एक मोबाइल कंपनी से भी इंटर्नशिप के लिए करार किया है। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं। एआईसीटीई के पोर्टल पर एनएचएआई से गूगल तक में छात्रों को इंटर्नशिप का मौका है, लेकिन इसके लिए छात्रों को घर से बाहर जाना होगा। छात्र पोर्टल के जरिये खुद से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें