Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Dy CM Now Tejashwi Yadav said ED and CBI can add my name in charge sheet anytime

अब तेजस्वी यादव की बारी? Dy CM बोले- चार्जशीट में कभी भी मेरा नाम जोड़ सकती है ED-CBI

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि चार्जशीट में कभी भी उनका नाम भी जोड़ा जा सकता है। शुक्रवार को उन्होंने सीबीआई और ईडी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाFri, 19 May 2023 07:36 PM
share Share

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि चार्जशीट में कभी भी उनका नाम भी जोड़ा जा सकता है। शुक्रवार को उन्होंने सीबीआई और ईडी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि ईडी और सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है। ईडी और सीबीआई को तो यह भी पता नहीं है कि उन्होंने कितनी बार हमारे घर पर छापेमारी और पूछताछ की है। इस समय चार्जशीट में तो मेरा नाम भी नहीं है, लेकिन सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मेरा नाम जोड़ दे तो हैरानी की बात नहीं होगी।

सूबे के डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के लोग डरे हुए हैं। इसीलिए लगातार करवाई की जा रही है। ऐसे तो यह सब बिहार में सरकार बनने के बाद से ही शुरू हो चुका है। हम तो पहले दिन से ही बोल रहे हैं कि कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है। कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा सावधान है। कई छापे और कई एजेंसियों को हमने झेला है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मेरे पास न्योता आया है। हम उसमें अवश्य जाएंगे। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कर्नाटक जाएंगे। हमारे साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव केवल यह बता दें कि वे दिल्ली की न्यू फेंड्स कालोनी स्थित 150 करोड़ रुपये के दोमंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए? शुक्रवार को बयान जारी कर मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ और लालू परिवार के ठिकानों पर जांच एजेंसियों के छापे से कर्नाटक चुनाव का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव राजनीतिक जवाब देने के बजाय बतायें कि  रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी ने पटना शहर में अपनी 70 लाख रुपये की कीमती जमीन लालू प्रसाद की पांचवी बेटी हेमा यादव को दान में क्यों दे दी? 

अगला लेखऐप पर पढ़ें