Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi arrives at home of Bihar Bhojpur martyred soldier Chandan kumar China galwan valley laddakh

चीन अपने सैनिकों का शव छिपाता है, भारत सम्मान करता है : सुशील मोदी

चीन अपने सैनिकों का शव छिपाता है पर भारत सैनिकों व परिवार का सम्मान करता है। भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है। चीन से बदला लेकर रहेगी। हमारे सैनिक बहादुर हैं। उक्त बातें भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के...

Malay Ojha आरा हिन्दुस्तान टीम, Tue, 23 June 2020 02:44 PM
share Share

चीन अपने सैनिकों का शव छिपाता है पर भारत सैनिकों व परिवार का सम्मान करता है। भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है। चीन से बदला लेकर रहेगी। हमारे सैनिक बहादुर हैं। उक्त बातें भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा गांव में शहीद चंदन कुमार के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से कहीं। 

सुशील मोदी ने आगे कहा कि हमारे सैनिक चीनी सैनिक पर भारी पड़े हैं। वे काफी बहादुर हैं। शहीद चंदन के सभी भाई सैनिक हैं। ऐसे परिवार को मैं सैल्यूट करता हूं। सैनिकों की शहादत का बदला जरूर लिया जायेगा।  पीएम ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू भी कर दी है। हम सब मिलकर चीनी सामानों का  बहिष्कार करेंगे। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने शहीद चंदन के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

उप मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिवार के पिता व तीनों भाइयों को ढ़ाढस बंधाया और कहा कि मैं और मेरी सरकार पूरी तरह  आपके साथ हूं।  वहीं शहीद की मां को 25 लाख रुपये का चेक देते हुए कहा कि भारत सरकार भी अपनी ओर से मदद देगी। परिजनों की मांग पर कहा कि आप सभी तय कर लें कि किसको नौकरी दी जाये। आपके परिवार से क्लर्क ग्रेड की अच्छा सरकारी नौकरी दी जायेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक संजय टाइगर, भाई दिनेश, शिवेश राम, मुन्नी देवी, आशा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, कौशल विद्यार्थी व अन्य थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें