साइबर क्राइम: ATM क्लोन कर कंपनी मैनेजर के खाते से उड़ाए 65 हजार
राजधानी पटना में साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर अपराधियों ने गुरुवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में रहनेवाले एलएनटी फाइनेंस कंपनी के एडिशनल ट्रेनिंग मैनेजर...
राजधानी पटना में साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर अपराधियों ने गुरुवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में रहनेवाले एलएनटी फाइनेंस कंपनी के एडिशनल ट्रेनिंग मैनेजर सिद्धार्थ श्रीनेत के खाते से 65 हजार रुपये उड़ा दिये, जबकि एटीएम मैनेजर के पास ही मौजूद था।
एक घंटे के भीतर 5 बार में मैनेजर के खाते से बहादुरपुर व कंकड़बाग के दो बैंक एटीएम से रुपयों की निकासी की। इसमें छह बार 10-10 हजार तथा एक बार 5 हजार रुपये निकाले गये। मोबाइल पर खाते से रकम कटने का मैसेज आने पर मैनेजर को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद वह सीधे बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे और बैंक प्रबंधन के समक्ष इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनकी ओर से केस दर्ज करने के लिए शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को भी लिखित आवेदन दिया गया है।
एटीएम क्लोन होने का शक
खाते से रकम उड़ाने के पीछे एटीएम क्लोन किये जाने का शक है। पीड़ित का कहना है कि वह खुद फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। आये दिन हो रहे साइबर क्राइम के चलते वह नेट बैंकिंग, एटीएम से राशि निकासी व नगदी के लेनदेन को लेकर बेहद सावधान रहते हैं। उनके द्वारा न तो अपना एटीएम किसी को दिया गया है और न ही पिनकोड व ओटीपी ही किसी से शेयर की गई है। एटीएम मेरे पास मौजूद होने के बावजूद खाते से 65 हजार रुपये उड़ा दिये गये। इसके पीछे एटीएम क्लोनिंग गैंग के सदस्यों का हाथ हो सकता है। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि गया पीड़ित मैनेजर की ओर से दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। शातिरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी।