शातिर की करतूत, पूर्णिया डीएम के नाम पर फेक ई मेल आईडी बनाया, अधिकारियों को भेज कर रहा मेल
एक अज्ञात व्यक्ति डीएम पूर्णिया बनकर अधिकारियों को ई मेल भेज रहा है। उस व्यक्ति ने डीएम के नाम का फेक ई-मेल आईडी बनाया है। विभिन्न अधिकारियों की सहायता (फेवर) को लेकर वह ई मेल भेज रहा...
एक अज्ञात व्यक्ति डीएम पूर्णिया बनकर अधिकारियों को ई मेल भेज रहा है। उस व्यक्ति ने डीएम के नाम का फेक ई-मेल आईडी बनाया है। विभिन्न अधिकारियों की सहायता (फेवर) को लेकर वह ई मेल भेज रहा है।
डीएम ने शुक्रवार को जिला स्तर के सभी अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है कि उनके नाम का फर्जी ई मेल आईडी बनाकर विभिन्न अधिकारियों को सहायता (फेवर) के लिए ई-मेल भेजा जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि पूर्णिया डीएम का सिर्फ दो वैध ई मेल आईडी कार्यरत है। इन दो मेल आईडी के अतिरिक्त किसी अन्य मेल आईडी से भेजे गए ई मेल को फर्जी समझा जाए।
जिलाधिकारी ने उनके नाम का फेक मेल आईडी बनाकर ई मेल भेजे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति फेक मेल आईडी बनाकर उनके नाम से अधिकारियों को मेल भेज रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पुलिस अधीक्षक को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति बिहार के कई अन्य जिलों के डीएम समेत कई सीनियर अधिकारियों का फेक ई मेल आईडी बनाकर अधिकारियों को मेल कर रहा है।