Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar crime murder over land dispute in purnia fired bullets at farmer returning after complaining to police station

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर हत्या, थाने से शिकायत कर लौट रहे किसान पर बरसाईं गोलियां

पूर्णिया जिले के कसबा थाना से जमीन विवाद की शिकायत कर लौट रहे किसान की रविवार सुबह में गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक दयानंद ठाकुर सब्दलपुर पंचायत के रहने वाले थे। पुलिस ने इस मामले में तीन...

Malay Ojha पूर्णिया हिन्दुस्तान टीम, Sun, 29 Aug 2021 08:38 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया जिले के कसबा थाना से जमीन विवाद की शिकायत कर लौट रहे किसान की रविवार सुबह में गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक दयानंद ठाकुर सब्दलपुर पंचायत के रहने वाले थे। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाएं समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। दयानंद ठाकुर और उसके चचरे भाई नरेश ठाकुर के परिवार के बीच 18 एकड़ जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा है। 

मृतक के पुत्र जयनंदन ने बताया कि कई बार पंचायती बैठी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। दो दिन पहले नरेश की तरफ से जान से मारने की धमकी भी मिली थी। वहीं रविवार सुबह में विवादित जमीन में विपक्षी द्वारा ट्रैक्टर से खेत जोताई करते देख उनके पिता थाने में आवेदन देने गए थे। लौटने के दौरान घर से पहले स्थित विवादित जमीन के पास ही घात लगाए लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। उनके सीने में तीन गोलियां मारी गयी। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। 

सूचना मिलने के बाद कसबा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से खून से सनी लाठी, शराब और चाकू भी बरामद हुई है। वहीं मृतक की बेटी काजल ने बताया कि घटनास्थल पर प्रमोद कुमार मिश्र, चंदन मिश्र, नरेश कुमार ठाकुर, टुराई ठाकुर, नुनू झा, मोहन झा, विक्रम मिश्र, आशीष झा, गोपाल झा आदि बहुत सारे लोग जमा थे। उन्हीं लोगों की मौजूदगी में मेरे पिता दयानंद ठाकुर की हत्या की गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद मिश्रा, उनकी पत्नी तथा बेटी व उनकी मां सहित मृतक के भाई नरेश ठाकुर तथा ट्रैक्टर चालक मो समीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस मामले में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें