Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar covid 19 update bjp mp vivek thakur covid 19 infected 412 corona positives found total infected number 2 lakh 31 thousand 044

BJP सांसद विवेक ठाकुर कोरोना संक्रमित, बिहार में 412 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 2,31,044 हुई

बिहार में 412 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई। इनमें भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पूर्व उनके पिता डॉ. सीपी ठाकुर भी संक्रमित पाए गए थे। जबकि छह...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 23 Nov 2020 09:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में 412 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई। इनमें भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पूर्व उनके पिता डॉ. सीपी ठाकुर भी संक्रमित पाए गए थे। जबकि छह संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,31,044 हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 1227 हो गई। राज्य में अभी कोरोना के 5115 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। 

पटना में सर्वाधिक 155 नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 155 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य के 38 में आठ जिलों में 10 से अधिक मरीजों की पहचान हुई और शेष 27 जिलों में दस से भी कम संक्रमित मरीज मिलें। 

रिकवरी रेट 97.25 फीसदी हुई 
राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.25 फीसदी हो गई। रविवार को राज्य में संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.22 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे में 480 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 2,24,701 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। 

1.06 लाख सैंपल की हुई जांच 
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,06,055 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अबतक 1 करोड़ 37 लाख 43 हजार 532 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें