बिहार में 517 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 5 की मौत
बिहार में कोरोना के 517 नये संक्रमित मरीजों की सोमवार को पहचान की गयी और पांच कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,433 और मृतकों...
बिहार में कोरोना के 517 नये संक्रमित मरीजों की सोमवार को पहचान की गयी और पांच कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,433 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1189 हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के अभी 5782 एकटिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
पटना में सर्वाधिक 181 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 181 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। जबकि भागलपुर में 14, गया में 26, जहानाबाद व कटिहार में 18-18, लखीसराय में 10, मुजफ्फरपुर में 26, नालंदा में 17, नवादा में 19, पूर्णियां में 16, सहरसा में 35, सीतामढी में 10, सुपौल में 11 और वैशाली में 12 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। 38 में इन 14 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में दस से कम संक्रमितों की पहचान की गयी।
पिछले 24 घंटे में 597 संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में पिछले 24 घंटे में 597 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए। राज्य में अबतक 2 लाख 20 हजार 461 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
एक दिन में 1.8 लाख सैंपल की जांच
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 8 हजार 96 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अबतक 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 501 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
पटना में चार की मौत
पटना में सोमवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 181 नए संक्रमित मिले। सभी चार की मौत इलाज के दौरान एम्स में हुई। मृतकों में एक पटना का शामिल है। इनमें रामनिवास अग्रवाल डाक बंगला रोड के निवासी थे, जबकि नवल किशोर जहानाबाद के, अशोक कुमार सिंह सुपौल के तथा जनक लाल पासवान सहरसा के निवासी थे। अब पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 39361 हो गई है। इनमें 37410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1652 हो गई है।
एम्स में 28 भर्ती, सात डिस्चार्ज
एम्स में गुरुवार को 28 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि सात को डिस्चार्ज किया गया। चार की मौत इलाज के दौरान हुई। अब कुल भर्ती मरीजों की संख्या 152 हो गई है। एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि भर्ती मरीजों में से आधे से अधिक आईसीयू में हैं।