Bihar Corona update: बिहार में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, पटना में 53 सहित 136 मरीज मिले
पटना में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। जांच में पटना में 53 संक्रमित मिले। गया से 28, पूर्णिया से 11, भागलपुर से नौ और खगड़िया से सात मरीज मिले।
पटना में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। जांच में पटना में 53 संक्रमित मिले। गया से 28, पूर्णिया से 11, भागलपुर से नौ और खगड़िया से सात मरीज मिले। अन्य जिलों में औरंगाबाद से एक, बांका से तीन, दरभंगा से एक, जहानाबाद से पांच, मधेपुरा से चार, मधुबनी से तीन, मुजफ्फरपुर से एक, सहरसा से तीन, सारण से दो, शेखपुरा से एक और वैशाली से एक संक्रमित मिले।
नए मरीज के साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 396 हो गई। जबकि गया और खगड़िया में 54-54, भागलपुर में 45 और पूर्णिया में सक्रिय मरीजों की संख्या 49 हो गई। राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 28 मरीज अभी भर्ती हैं। हालांकि किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
35 हजार से अधिक हुई जांच
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 35 हजार 887 लोगों की जांच हुई। जांच की तुलना में मरीज मिलने की दर 0.379 फीसदी रही। वैशाली, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, समस्तीपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, लखीसराय, किशनगंज, खगड़िया, कैमूर, जहानाबाद, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, बेगूसराय, बांका और अरवल में एक हजार से कम लोगों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कहा है कि वह संक्रमितों की पहचान के लिए अधिक से अधिक मरीजों की जांच करे। संक्रमितों की पहचान होने पर उनके सम्पर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच हो ताकि मरीजों की वास्तवितक संख्या की जानकारी मिल सके।
एक नजर में
दिनांक मरीज मिले सक्रिय मरीज
25 अप्रैल 118 849
26 अप्रैल 168 844
27 अप्रैल 179 856
28 अप्रैल 132 872
29 अप्रैल 126 844
30 अप्रैल 136 799