Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar corona update health rate was 94 percent 1837 new covid 19 infected found death toll crossed 1 thousand

बिहार: स्वस्थ्य होने की दर 94.17 फीसदी हुई, 1837 नए कोरोना संक्रमित मिले, मृतकों की संख्या 1 हजार के पार

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.17 फीसदी दर्ज की गई जबकि एक दिन पूर्व स्वस्थ होने की दर 94.47 फीसदी थी। वहीं, मंगलवार को 1837 नए संक्रमितों की पहचान की गई और आठ संक्रमितों की इलाज...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 20 Oct 2020 11:34 PM
share Share

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.17 फीसदी दर्ज की गई जबकि एक दिन पूर्व स्वस्थ होने की दर 94.47 फीसदी थी। वहीं, मंगलवार को 1837 नए संक्रमितों की पहचान की गई और आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पटना में सर्वाधिक 392 संक्रमितों की पहचान की गई जबकि सीतामढ़ी में 114 संक्रमित मिले।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,06,961 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1011 हो गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11060 है। 

पिछले 24 घंटे में 1100 संक्रमित स्वस्थ हो गए 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1100 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 1,94,889 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 

24 घंटे में 1,41,294  सैंपल की जांच हुई 
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,41,294 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अबतक कुल 93,89,946 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें