Corona update: बिहार में फिर बढ़ने लगा कोरोना, लगातार दूसरे दिन 17 मरीज मिले
बिहार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 13 और चार गया में मिले हैं। मालूम हो कि बुधवार को भी कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए थे, जिनमें पटना से 13 मरीज थे।
बिहार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 13 और चार गया में मिले हैं। मालूम हो कि बुधवार को भी कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए थे, जिनमें पटना से 13, गया से तीन और खगड़िया से एक मरीज मिले थे। राज्य में कुल 43 हजार 803 कोरोना जांच 17 संक्रमित मिले हैं।
पटना में गुरुवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 11 पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। पांच संक्रमित अलग-अलग जिलों के हैं। पटना में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 0.20 प्रतिशत हो गई है। पटना में 4318 लोगों की जांच में ये संक्रमित मिले हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से हुई कुल 4228 जांच में 13 लोग जबकि पीएमसीएच में हुई 90 जांच में तीन लोग संक्रमित पाए गए। गुरुवार को सबसे अधिक पटना सिटी से तीन संक्रमित मिले हैं। सिटी के सुल्तानगंज, नून का चौराहा, महेंद्रू से संक्रमित मिले हैं। पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड से एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित पाए गए। इसके अलावा पटेल नगर, नागेश्वर कॉलोनी, नॉर्थ एसके पुरी, बुद्धा कॉलोनी से भी संक्रमित मिले हैं।
स्वाइन फ्लू से दो संक्रमित
पटना में एक साल का बच्चा समेत दो लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए। बच्चा आगमकुआं का रहने वाला है। उसे सांस लेने में तकलीफ, निमोनियां और हांफ की शिकायत थी। वहीं 27 साल का युवक पटना के बाइपास इलाके का निवासी है। आरएमआरआई में गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। उनमें से आठ में ना तो कोराना और ना ही स्वाइन फ्लू का संक्रमण मिला।