बिहार: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, विभाग में मचा हड़कंप
बिहार विधानसभा आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार की देर रात उनकी आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आयी। पिछले तीन...
बिहार विधानसभा आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार की देर रात उनकी आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आयी। पिछले तीन दिनों से वे बुखार से पीड़ित थे।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार सिंह का बुखार अब समाप्त हो गया है लेकिन वे कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलने के बाद होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। संजय सिंह पिछले दो माह से निर्वाचन विभाग में प्रतिनियुक्त हैं। उनका पदस्थापन शिक्षा विभाग के तहत संचालित राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक के पद पर है।
संजय सिंह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलते ही निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया। वह लगातार चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर पिछले कई दिनों से वरीय अधिकारियों-कर्मियों व चुनाव आयोग के संपर्क में थे। मीडिया के साथ प्रतिदिन वार्ता की जिम्मेवारी भी उन्हीं के ऊपर थी। संजय सिंह ने संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और आवश्यकता पड़ने पर जांच कराने की भी अपील की।