Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar corona update 983 new corona positives found covid 19 infected number 1 lakh 86 thousand 690

बिहार में 983 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1,86,690 हुई

बिहार में 983 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,690 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 208 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 3 Oct 2020 02:46 PM
share Share

बिहार में 983 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,690 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 208 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। 

वहीं, अररिया में 20, अरवल में 15, औरंगाबाद में 35, बाँका में 15, बेगूसराय में 8, भागलपुर में 35, भोजपुर में 15, बक्सर में 26, दरभंगा में 14, पूर्वी चंपारण में 31, गया में 22, गोपालगंज में 30, जमूई में 12, जहानाबाद में 21,, कटिहार में 25, खगडिया में 5, किशनगंज में 17, लखीसराय में 19, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 32, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में 33, नालन्दा में 20, नवादा में 13, पूर्णिया में 51, रोहतास में 27, सहरसा में 24, समस्तीपुर में 13, सारण में 13, शेखपुरा में 11, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 16, सुपौल में 38, वैशाली में 16 और पश्चिमी चंपारण में 33 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें