पटना एम्स और पीएमसीएच में कोरोना से 6 की मौत, संक्रमितों की संख्या 28,255 हुई
पटना में शनिवार को 236 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि छह की मौत हो गई। इनमें तीन की मौत पीएमसीएच में और तीन की एम्स में हुई। मृतकों में एक पटना के मसौढ़ी का निवासी है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों...
पटना में शनिवार को 236 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि छह की मौत हो गई। इनमें तीन की मौत पीएमसीएच में और तीन की एम्स में हुई। मृतकों में एक पटना के मसौढ़ी का निवासी है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28255 हो गई है । इनमें एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2165 है जबकि 25985 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है।
पीएमसीएच में 10 संक्रमित मिले
पीएमसीएच में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों में तीन पीएमसीएच के भर्ती मरीज हैं। यहां कोविड वार्ड में कुल 32 मरीज भर्ती हैं। चार को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि तीन की मौत हो गई। मृतकों में किशनगंज के रामचरण यादव, मुजफ्फरपुर के लक्ष्मण पांडे तथा छपरा के मुख्तार शामिल हैं।
एम्स में 15 भर्ती, 8 डिस्चार्ज
एम्स में शनिवार को 15 नए मरीज भर्ती हुए। आठ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए जबकि तीन मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। मृतकों में नालंदा के कुमार, मीरगंज गोपालगंज के ध्रुव प्रसाद और पटना के मसौढ़ी निवासी शंभूनाथ प्रसाद शामिल हैं। कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि भर्ती मरीजों की संख्या 173 हो गई है।