Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar corona update 30 percent of women and 70 percent men are covid 19 infected 21 to 30 year olds are most infected

कोरोना संक्रमण: 30 फीसदी महिलाएं तो 70% पुरुष हैं संक्रमित, 21 से 30 वर्ष के युवा सबसे अधिक हुए संक्रमित

बिहार में कोरोना महामारी से महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक संक्रमित हुए। स्वास्थ्य विभाग से मिली अद्यतन जानकारी के अनुसार राज्य के कोरोना संक्रमितों में 30 फीसदी महिलाएं हैं जबकि पुरुषों का अनुपात...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 29 Sep 2020 04:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में कोरोना महामारी से महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक संक्रमित हुए। स्वास्थ्य विभाग से मिली अद्यतन जानकारी के अनुसार राज्य के कोरोना संक्रमितों में 30 फीसदी महिलाएं हैं जबकि पुरुषों का अनुपात 70 फीसदी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक जहां 61 हजार 465 महिलाएं कोरोना  संक्रमण की शिकार हुई हैं, वहीं संक्रमित हुए पुरुषों की संख्या 1 लाख 18 हजार 367 है। राज्य में 28 सितंबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 79 हजार 832 थी। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 21 से 30 वर्ष की उम्र सीमा वाले युवा सर्वाधिक कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि अन्य आयु वर्ग के लोगों में कोरोना के संक्रमण का अनुपात अपेक्षाकृत कम पाया गया है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों में 25 फीसदी संक्रमित 21 से 30 आयु वर्ग के हैं। इस आयु वर्ग के 42 हजार 407 युवा कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। जानकार इसका कारण बड़ी संख्या में नौजवानों का घर से बाहर निकलना बताते हैं। 

31 से 40 आयु वर्ग के 22 फीसदी हैं संक्रमित 
जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में 22 फीसदी संक्रमित 31 से 40 आयु वर्ग के हैं। इस आयु वर्ग के राज्य में कुल 37 हजार 354 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए हैं। 

60 वर्ष से ऊपर 7 फीसदी तो 10 वर्ष के मात्र 5 फीसदी संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सात फीसदी संक्रमित मरीज हैं। जबकि 0 से 10 साल के बच्चे मात्र 5 फीसदी संक्रमित हुए हैं। इन दोनों समूहों के व्यक्तियों को कोरोना से सबसे अधिक खतरे को लेकर शुरू से आगाह किया जा रहा था। केंद्र और राज्य सरकार ने अभी भी इस बात पर जोर दिया है कि बिना जरूरत के इन दोनों आयु वर्ग के व्यक्ति घर से बाहर नही निकलें। 

' महिलाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता पुरुषों के मुकाबले अधिक होती है। वैसे भी, महिलाएं घर से बाहर कम निकलती हैं, कष्ट, दुःख को आसानी से झेल लेती हैं। इसलिए उनमें संक्रमण की दर कम है।' 
-- डॉ. संजीव कुमार, नोडल ऑफिसर, एम्स, पटना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें