कोरोना का कहर: पटना एम्स में तीन की मौत, 250 नए संक्रमित मिले
पटना में शनिवार को एक डॉक्टर समेत 250 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि तीन संक्रमितों की मौत एम्स में हो गई। मृतकों में एक पटना सिटी के कचौड़ी गली निवासी राजेश रस्तोगी जबकि दो अन्य में राजकुमार...
पटना में शनिवार को एक डॉक्टर समेत 250 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि तीन संक्रमितों की मौत एम्स में हो गई। मृतकों में एक पटना सिटी के कचौड़ी गली निवासी राजेश रस्तोगी जबकि दो अन्य में राजकुमार प्रसाद गुड्डा के तथा गणेश सिंह बेगूसराय के निवासी थे।अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32293 हो गई है। इनमें कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2257 है, जबकि 29793 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है।
पीएमसीएच में डॉक्टर समेत 20 संक्रमित
पीएमसीएच में शनिवार को एक डॉक्टर समेत 20 कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों में पीएमसीएच में भर्ती 13 मरीज शामिल हैं। पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 32 मरीज भर्ती हैं।
एम्स में 24 भर्ती, तीन की मौत
एम्स में शनिवार को 24 नए मरीज भर्ती हुए जबकि 10 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। तीन मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई। एम्स में कुल भर्ती मरीजों की संख्या 185 हो गई है।