बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, पटना में 202 और राज्यभर में 460 संक्रमित मिले; 1 की मौत
बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी पटना में शुक्रवार को पटना में 202 जबकि पूरे राज्य में 460 कोरोना संक्रमित मिले। गुरुवार को पटना में कोरोना के 178 मामले सामने आए थे।
बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी पटना में शुक्रवार को पटना में 202 जबकि पूरे राज्य में 460 कोरोना संक्रमित मिले। गुरुवार को पटना में कोरोना के 178 मामले सामने आए थे। शुकवार को संक्रमण से एक और मौत हुई है। राज्य में अब सक्रिय मामले 2640 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य में कुल 106607 कोविड टेस्ट किए गए। रिपोर्ट में 460 नतीजे पाजीटिव पाए गए। पटना टॉप पर रहा। अररिया व सुपौल में 22-22, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में 20-20, गया में 19, सहरसा में 18, बेगूसराय में 14, सारण में 13, पूर्णिया में 12, मुंगेर व वैशाली में 9-9 संक्रमित मिले हैं। पटना में सक्रिय मामले 1360 हो गए हैं।
इस मामले में दूसरे पायदान पर भागलपुर है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 211 है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 415 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 12269 लोगों की मौत हो चुकी है।