बिहार में 1261 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 1,87,951 हुई
बिहार में 1261 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,951 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 267 कोरोना...
बिहार में 1261 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,951 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 267 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।
वहीं, अररिया में 67, अरवल में 7, औरंगाबाद में 17, बाँका में 38, बेगूसराय में 21, भागलपुर में 30, भोजपुर में 18, बक्सर में 5, दरभंगा में 17, पूर्वी चंपारण में 52, गया में 17, गोपालगंज में 38, जमूई में 18, कैमूर में 7, जहानाबाद में 32, कटिहार में 22, खगड़िया में 10, किशनगंज में 27, लखीसराय में 31, मधेपुरा में 30, मधुबनी में 32, मुंगेर में 27, मुजफ्फरपुर में 64, नालन्दा में 34, नवादा में 16, पूर्णिया में 35, रोहतास में 59, सहरसा में 9, समस्तीपुर में 19, सारण में 49, शेखपुरा में 19, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 27, सीवान में 13, सुपौल में 23, वैशाली में 18, पश्चिमी चंपारण में 38 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।