Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar corona update 10 people including director head of health department docter umeshwar prasad died of corona

बिहार में कोरोना का कहर: स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख समेत 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इन सभी का इलाज एम्स में चल रहा था। दस में से चार पटना के निवासी थे। छह अन्य में दो भोजपुर, एक सारण, एक लखीसराय, एक सोनपुर और एक...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 29 Sep 2020 11:58 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख समेत 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इन सभी का इलाज एम्स में चल रहा था। दस में से चार पटना के निवासी थे। छह अन्य में दो भोजपुर, एक सारण, एक लखीसराय, एक सोनपुर और एक शेखपुरा के संक्रमित शामिल थे। 

निदेशक प्रमुख डॉक्टर उमेश्वर प्रसाद वर्मा कई बीमारियों से ग्रसित थे। 67 वर्षीय वर्मा को शुगर, थायराइड के साथ पहले से ही कई गंभीर बीमारी थी। वे फुलवारी स्थित मित्रमंडल कॉलोनी के साकेत विहार निवासी थे। 

पटना के अन्य मृतकों में आरपीएस कॉलोनी के ललन प्रसाद, बाढ़ के पवन कुमार और मुगलपुरा-संपतचक के एहसान आलम शामिल है। एम्स में मंगलवार को कुल 12 संक्रमित भर्ती हुए जबकि 10 डिस्चार्ज हुए और 10 की मौत हो गई। इसमें कुल भर्ती मरीजों की संख्या 145 है। 

पटना में मिले 170 नए संक्रमित
पटना में मंगलवार को कुल 170 संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 27313 हो गई है। इसमें 2131 एक्टिव संक्रमित हैं  जबकि 25080 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने का प्रतिशत अभी भी 92 पर टिका हुआ है। सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 7.61 है। यानी जितनी जांच हो रही है उनमें से लगभग 7 फीसदी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं, शहरी इलाके में एंटीबॉडी का प्रतिशत लगभग 8.1 फीसदी है जबकि ग्रामीण इलाके में 5.8 है। पीएमसीएच में कंकड़बाग के एक डॉक्टर, एक  माइक्रोबायोलॉजी विभाग का तकनीशियन, 2 सहायक स्टाफ समेत कुल 34 लोग संक्रमित पाए गए। प्राचार्य ने बताया कि कोविड वार्ड में 43 मरीज भर्ती हैं जबकि तीन को डिस्चार्ज किया गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें