Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar corona lockdown unlock update restrictions will continue or will be exempt in state order will be issued today

कोरोना संक्रमण: बिहार में जारी रहेगा लॉकडाउन या मिलेगी छूट, आज जारी होगा आदेश

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में ढील दी जाएगी या नहीं इसका आदेश सोमवार को जारी होगा। राज्य सरकार ने 30 जुलाई को जो आदेश जारी किया था वह 1-16 अगस्त तक के लिए...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 17 Aug 2020 12:10 AM
share Share

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में ढील दी जाएगी या नहीं इसका आदेश सोमवार को जारी होगा। राज्य सरकार ने 30 जुलाई को जो आदेश जारी किया था वह 1-16 अगस्त तक के लिए प्रभावी था। रविवार को नए आदेश जारी होने की संभावना थी, पर ऐसा नहीं हुआ।

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन से संबंधित नया आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा। पिछला जो आदेश रविवार यानी 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है। 

हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। वहीं, दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं। सोमवार को इस बाबत नया आदेश जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है। बिहार में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी है। इसे जारी रखा जाए या फिर लोगों को रात्रि कर्फ्यू से छूट मिलेगी, इसपर भी निर्णय होने की संभावना है। 

147 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार
बिहार में कोरोना के पहले मरीज की पहचान 22 मार्च को हुई थी और उस दिन से अबतक 147 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गयी। 15 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख एक हजार 906 हो गई तो 16 अगस्त को यह बढ़कर एक लाख 04 हजार 93 हो गई। 15 अगस्त को संक्रमण की दर 3.1 फीसदी हो गई। इन दिनों जांच की संख्या में बढ़ोतरी हुई और कुल संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि संक्रमण की दर में उतार-चढ़ाव होते रहे। 

प्रतिदिन सैम्पल जांच की संख्या से ज्यादा थे संक्रमित
18 जून को जब राज्य में 5182 सैम्पल की जांच हुई तो संक्रमित 6993 थे। उस दिन 100 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। इसलिए उस दौरान संक्रमण की दर 1.92 फीसदी दर्ज की गई । 

करीब एक महीने में जांच से बढ़ी संक्रमितों की संख्या
करीब एक महीने में राज्य में जांच की संख्या के अनुपात में संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी। 14 जुलाई को 10 हजार 18 सैम्पल की जांच हुई जबकि उस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,553 हो गई थी। हालांकि, उस दिन 1432 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी और संक्रमण दर बढ़कर 14.29 फीसदी हो गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें