Bihar board 12th math: फेक या रियल? इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से वायरल हुआ यह Question Paper
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है लेकिन पहले ही दिन से गड़बड़ी फैलाने की साजिशें सामने आने लगी हैं। आज सुबह की पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया में गणित का पर्चा...
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है लेकिन पहले ही दिन से गड़बड़ी फैलाने की साजिशें सामने आने लगी हैं। आज सुबह की पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया में गणित का पर्चा बताकर एक पेपर वायरल किया जाने लगा। यह फेक है या रियल (फर्जी या सही) इसका पता तो परीक्षा खत्म होने के बाद ही चल सकेगा लेकिन सुबह से छात्र-छात्राओं के बीच इसे लेकर असमंजस और कौतूहल का माहौल है।
पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक के बाद एक प्रश्न पत्रों को लीक करने की कोशिश हुई थी। इसे लेकर छात्रों ने काफी बवाल भी मचाया था। लिहाजा इस बार माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड गड़बड़ियों को लेकर काफी सतर्क है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक आयोजित की गई है। इसमे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने हैं।
परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक दिए जाने का नियम है। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट तक प्रवेश दिया गया। दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी।
परीक्षाओं में छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकते हैं। शीतलहर के कारण छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों/परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। दिव्यांग परीक्षार्थियां की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था हर केंद्र पर ग्राउंड फ्लोर पर की गई है। जिन छात्रों को राइटर की सुविधा चाहिए, उन्हें डीईओ कार्यालय से संपर्क करना होगा।
हर केंद्र पर सर्दी-जुकाम से पीड़ित छात्रों के लिए अलग कक्षा होगा। इस कक्षा में वह परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा देंगे जिनका टेंपरेचर सामान्य से अधिक होगा और वह सर्दी-जुकाम से पीड़ित होंगे।