Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar board inter results 2022 news 20 percent students failed more than 20 thousand students did not give exams

Bihar Board Inter Result 2022: बिहार बोर्ड के 20 फीसदी विद्यार्थी हो गए फेल, 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नहीं दिया एग्जाम

इंटर रिजल्ट में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या भी इस बार कम रही है। पिछले साल जहां 22 फीसदी के लगभग छात्र असफल रहे थे। वहीं इस बार 19.84 फीसदी छात्रों को असफलता मिली है। बोर्ड की मानें तो तीनों...

Sneha Baluni वरीय संवाददाता, पटनाThu, 17 March 2022 06:53 AM
share Share

इंटर रिजल्ट में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या भी इस बार कम रही है। पिछले साल जहां 22 फीसदी के लगभग छात्र असफल रहे थे। वहीं इस बार 19.84 फीसदी छात्रों को असफलता मिली है। बोर्ड की मानें तो तीनों संकाय मिला कर दो लाख 63 हजार 67 परीक्षार्थी असफल रहे, जबकि परीक्षा में 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा विज्ञान संकाय में छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में पांच लाख 67 हजार 473 छात्र शामिल हुए, इसमें एक लाख 14 हजार 570 छात्र फेल हो गये। कला संकाय में छह लाख 97 हजार 86 छात्र शामिल हुए, इसमें एक लाख 42 हजार 665 परीक्षा अनुत्तीर्ण रहे। 

20 हजार 585 छात्रों ने नहीं दी इंटर की परीक्षा 

इंटर की परीक्षा में इस बार अनुपस्थिति भी काफी कम रही। तीनों संकाय मिलाकर मात्र 20 हजार 585 छात्र अनुपस्थिति रहे। बोर्ड की मानें तो इस बार 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें 13 लाख 25 हजार 749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस बार छात्रों की उपस्थिति काफी अच्छी रही। इसमें विज्ञान संकाय में 11 हजार 289, कला संकाय में 8848 और वाणिज्य संकाय में 446 छात्र शामिल है। छात्रों की ये संख्या परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें