Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar bjp candidates first list lok sabha election 2024

बिहार की लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

लाइव हिन्दुस्तान पटना Sun, 24 March 2024 11:40 AM
share Share

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने बिहार के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुल....प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पहले चरण की सभी चारों सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें औरंगाबाद से ... , गया से..., नवादा से...., और जमुई से... को टिकट दिया गया गया है। आपको बता दें बिहार में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। और नामांकन की प्रक्रिया जारी है। और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च है।

पढ़िए बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी सूची  

पहला चरण (19 अप्रैल)
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई

दूसरा चरण (26 अप्रैल)

किशनगंज
कटिहार
पूर्णिया
भागलपुर
बांका

तीसरा चरण (7 मई)

झंझारपुर
सुपौल
अररिया
मधेपुरा
खगड़िया

चौथा चरण (13 मई)

दरभंगा
उजियारपुर
समस्तीपुर
बेगूसराय
मुंगेर

पांचवां चरण (20 मई)

सीतामढ़ी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर

छठा चरण (25 मई)

वाल्मीकि नगर
पश्चिम चंपारण
पूर्वी चंपारण
शिवहर
वैशाली
गोपालगंज
सीवान
महाराजगंज

सातवां चरण (1 जून)

नालंदा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद

आपको बता दें इससे पहले  बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। जिसमें बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास ) 5, जीतन मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को एक-एक सीट दी गई है। सीटों के बंटवारे के बीच कई सीटों की अदला-बदली भी हुई है। भाजपा ने शिवहर सीट जदयू के लिए छोड़ दी है। शिवहर से अभी रमा देवी सांसद हैं। जबकि भाजपा ने लोजपा से नवादा सीट ले ली है। नवादा से अभी चंदन सिंह सांसद हैं।

जदयू के अभी 16 सांसद हैं लेकिन पार्टी पिछली बार 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। अपनी दो सीटिंग सीटें काराकाट और गया को जदयू ने अपने सहयोगी दलों को दे दी है। काराकाट से महाबली सिंह और गया से विजय मांझी सांसद हैं। काराकाट रालोमो तो गया हम पार्टी के खाते में गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें