Hindi Newsबिहार न्यूज़Big relief of GST to Bihar housing sector says Sushil Modi

बिहार के आवास प्रक्षेत्र को जीएसटी की बड़ी राहत : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी भी नई दिल्ली में रविवार को हुई जीएसटी काउंसिल की 33 वीं बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किफायती आवासों पर जीएसटी की दर कम करने के...

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो  Mon, 25 Feb 2019 09:35 AM
share Share

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी भी नई दिल्ली में रविवार को हुई जीएसटी काउंसिल की 33 वीं बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किफायती आवासों पर जीएसटी की दर कम करने के बिहार के प्रस्ताव को स्वीकार कर किफायती आवास प्रक्षेत्र को बड़ी राहत दी गयी है। इससे पटना जैसे शहरों के आवास प्रक्षेत्र जो पिछले कई वर्षों से जीएसटी की अधिक दर के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे थे, उन्हें अब सीधा लाभ मिलेगा। 

पटना जैसे शहरों में 90 वर्ग मीटर एरिया तक और 45 लाख कीमत वाले आवासों के साथ ऐसे गैर किफायती आवासीय परियोजनाओं को भी इसका लाभ मिलेगा जिसके 15 प्रतिशत एरिया में व्यावसायिक निर्माण किया गया हो। यानी आवासीय परियोजनाओं को 15 फीसदी तक व्यावसायिक निर्माण की छूट दी गयी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें