सिख श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, बैसाखी पर रेलवे करेगा गुरु कृपा यात्रा का आगाज, जानिए टूर पैकेज की पूरी डिटेल
सिख श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बैसाखी के महीने अप्रैल में विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत कर रही है। जिसके टूर पैकेज की कीमत 19,999 है,जो 11 दिनों और 10 रातों का है।
रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है। देश की सांस्कृतिक भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रसिद्ध थीम आधारित यात्रा मार्गों पर रेलवे की ओर से पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में अप्रैल में (बैसाखी के महीने में) विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत करेगा।
11 दिनों की होगी यात्रा
गुरुद्वारा, सिख गुरुओं आदि विभिन्न स्तरों पर हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद भारतीय रेलवे ने इस यात्रा को सिख तीर्थस्थलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया है। रेलवे ने 11 दिन-10 रातों की इस यात्रा पैकेज को प्रस्तुत किया है। यह यात्रा पांच अप्रैल से लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। यात्रा के दौरान तीर्थयात्री सिख धर्म के सबसे प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। पैकेज में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा
सिखों के तीर्थ स्थल शामिल
श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को शामिल किया गया है। भारतीय रेलवे का पीएसयू, आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन करेगा।
19,999 रुपये टूर पैकेज की कीमत
11 दिन की इस यात्रा के लिए प्रति श्रद्धालु 19,999 रुपए का पैकेज तैयार किया गया है। बताया गया कि पैकेज की इस राशि में में श्रद्धालुओं के रहने खाने ठहरने और घुमाने की व्यवस्था भी शामिल है। यह भी बताया गया कि यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण गुरुद्वारों के लंगर में भाग लेने की सुविधा का भी आयोजन किया जाएगा।