Hindi Newsबिहार न्यूज़Bicycle businessman shot by bike riders in broad daylight in Sitamarhi Bihar corona lockdown

सीतामढ़ी: साइकिल व्यवसायी को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मौत

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक साइकिल व्यससायी को गोली मार दी। घायल व्‍यवसायी की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।  अभी तक जो प्रारंभिक सूचना...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 20 May 2020 12:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक साइकिल व्यससायी को गोली मार दी। घायल व्‍यवसायी की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। 

अभी तक जो प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार जानकारी नगर थाना के कोट बाजार स्थित आवास से दुकान जाते समय व्यवसायी प्रभात हिसारिया को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

पटना: भूमि विवाद को लेकर रिटायर दारोगा को गोलियों से भूना
राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के के नुरूद्दीनपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे खेत पर जा रहे रिटायर दारोगा सुनील सिंह उर्फ सिद्धि सिंह को गोलियों से भून दिया गया। सिर, सीने व पीठ समेत अन्य जगहों पर अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ छह गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे भूमि विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश व एक साल पूर्व रिटायर सैनिक कपिल सिंह की गोली मारकर की गई हत्या की अदावत का बदला लेने से जोड़कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के बेटे की ओर से इस मामले में नौ नामजद आरोपितों की ओर से केस दर्ज कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें