Hindi Newsबिहार न्यूज़Bharat Bandh Bihar agneepath protest security forces deplyed on railway stations key spots

Bharat Bandh: बिहार में भारत बंद के चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात, रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा

Bharat Bandh: बिहार में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध के चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 20 June 2022 08:58 AM
share Share
Follow Us on

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को बुलाए गए भारत बंद का बिहार में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों हुई हिंसा से सबक लेते हुए पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, नवादा, मधुबनी समेत कई जिलों में सुरक्षा कड़ी की गई है। शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों, रेलवे  स्टेशनों पर सुरक्षाबल तैनात हैं। ट्रेनें रद्द होने की वजह से अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा है। 

आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पूरी तरह सन्नाटा देखने को मिला। भोजपुर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षाबल तैनात हैं। आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर में सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। 

अररिया में भारत बंद को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बिहार पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात हैं। सभी संयुक्त रूप से कैम्प कर रहे हैं।

वहीं पूर्णिया में भारत बंद बेअसर नजर आ रहा है। सड़कों पर आवागमन सुचारू ढंग से चल रहा है। बस स्टैंड से कुछ बसें भी रवाना हुई हैं, यात्री अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। जिले के कॉलेज खुले हुए हैं, सोमवार को पार्ट वन परीक्षा भी होनी है। एहतियातन पूर्णिया शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें