Hindi Newsबिहार न्यूज़bhagalpur railway station tunnel ko blow karne ki planning me tha naxal nandan mandal patna stf ko bataya plan rpf munger kila

भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुरंग को उड़ाने की फिराक में था नक्सली, पटना एटीएस के सामने उगला पूरा प्लान

बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिड़ैयाबाद से गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन की उड़ाने की साजिश रची थी। उसके अलावा शहादत दिवस के मौके पर रेलवे सुरंग, मुंगेर किला को उड़ाने की साजिश थी।...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान संवाददाता, बरियारपुर (मुंगेर) Fri, 6 Aug 2021 10:43 AM
share Share
Follow Us on

बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिड़ैयाबाद से गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन की उड़ाने की साजिश रची थी। उसके अलावा शहादत दिवस के मौके पर रेलवे सुरंग, मुंगेर किला को उड़ाने की साजिश थी। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों का भी अपहरण कर करोड़ों रुपए लेवी वसूलने का प्लान था। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता में बरियारपुर थाना में एएसपी अभियान राज कुमार राज ने दी। 

उन्होंने बताया कि पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ नक्सली द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की योजना बनायी गयी है। सूचना मिलने पर एएसपी अभियान राज कुमार राज ने पहले मोबाइल का ट्रेस किया तो पता चला कि उक्त नक्सली बरियारपुर थाना क्षेत्र का है। मोबाइल ट्रेस के आधार गत 3 अगस्त को रतनपुर पंचायत के चिड़ैयाबाद गांव में छापेमारी कर नंदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर अमझर पहाड़ पर से एक पिस्टल, दो कारतूस सहित नक्सली का लेटर पैड सहित दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एएसपी अभियान राज कुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नंदन कोड़ा ने पूछताछ में बताया कि नक्सली के शहीद सप्ताह के मौके पर भागलपुर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे सुरंग, मुंगेर का किला को उड़ाने की योजना बनायी गयी थी।

इसके अलावा सुरंग के समीप ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों का अपहरण कर करोड़ों रुपए लेवी लेने की योजना था। भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने के लिए नंदन मंडल ने अपने एक रिश्तेदार से भी कई बार बात किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें