Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur Corona update 23 positive including health manager in Mayaganj Hospital 2 dead

भागलपुर में कोरोना विस्फोट, हेल्थ मैनेजर समेत 23 पॉजिटिव; 2 की मौत

मायागंज अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संक्रमितों की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही 27 जून से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 July 2022 02:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संक्रमितों की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही 27 जून से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। इधर जिले में मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर समेत 23 पॉजिटिव पाये गये।

मृतकों में एक शहर की बुजुर्ग महिला तो दूसरे खगड़िया जिले के बुजुर्ग हैं। शहर के मसाकचक की रहने वाली 95 वर्षीय महिला का करीब 20 दिन तक पटना में इलाज चला। बीते छह जुलाई को दोपहर बाद दो बजे इमरजेंसी में डॉ. अविलेश कुमार की यूनिट में उन्हें भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में हुई कोरोना जांच में वह कोरोना संक्रमित पायी गयीं। उन्हें मेडिसिन विभाग एचडीयू में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी।

वहीं खगड़िया जिले के सोनबरसा निवासी 70 साल के बुजुर्ग को 14 जुलाई को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां रैपिड एंटिजन टेस्ट किट में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके बाद उन्हें डॉ. राजकमल चौधरी की यूनिट में भर्ती किया गया। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि दोनों मृतकों को मल्टीपल डिजीज था।

शनिवार को मिले संक्रमितों में छह शहरी क्षेत्र के तो नाथनगर प्रखंड में चार, कहलगांव में तीन, सुल्तानगंज एवं सन्हौला प्रखंड में दो-दो तो नवगछिया, नारायणपुर व जगदीशपुर प्रखंड में एक-एक हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 29580 पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक जिले के 366 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है तो 29025 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 41 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 189 पर आ गयी। संक्रमण की दर 0.58 प्रतिशत रही ।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें