बागेश्वर बाबा पर रगड़ा बढ़ा, BJP बोली- जगदानंद सिंह की जगह पाकिस्तान या पागलखाने में
निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश ने पीएफआई को बिहार में विस्तारित करने में मदद की तो उनकी बाबा बागेश्वर से तकलीफ स्वाभाविक है। जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को जेल भेजने का बयान निंदनीय है।
Bageshwar Baba Bihar: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर सियासी घमासान बढ़ गया है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को देश का दुश्मन बताने पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने जगदानंद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेडीयू और आरजेडी के लोग सनतान के साथ ही राष्ट्र के दुश्मन हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने यह तक कह दिया कि ऐसे बयानों के बाद जगदानंद सिंह की जगह पाकिस्तान या पागलखाने में होनी चाहिए। पीएफआई का समर्थन करने वालों को बागेश्वर बाबा से तकलीफ होना लाजमी है।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ बयानबाजी को लेकर जेडीयू एवं आरजेडी पर हमला बोला। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ये लोग सनातन धर्म, संस्कृति, समाज और राष्ट्र के दुश्मन हैं। अगर लोहिया और जेपी भी जीवित होते तो बाबा बागेश्वर के दरबार में हनुमत कथा, भागवत कथा और श्रीराम कथा सुनने जरूर जाते। उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को जेल भेजने वाला बयान निंदनीय है। ऐसे बयानों के बाद जगदानंद सिंह की जगह पाकिस्तान या पागलखाने में होनी चाहिए। जो लोग जाकिर नायक से मंतर फुकवा चुके हों, उनको निश्चित तौर पर बाबा बागेश्वर से जरूर दिक्कत होगी।
निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता संरक्षण में पीएफआई को बिहार के सभी जिले और कोने कोने में विस्तारित करने में मदद की तो उनकी बाबा बागेश्वर से तकलीफ स्वाभाविक है। अब जेडीयू की घटिया और वल्गर राजनीति का ही यह उदाहरण है कि जब बाबा बागेश्वर बिहार में सनातन का प्रचार करने आए हैं तो इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सरकार और सत्ता के संरक्षण में 50 हजार लोगों के लिए मुर्गा मीट-भात और शराब की पार्टी का आयोजन करवा रहे हैं।
बीजेपी नेता ने पूछा कि क्या ललन सिंह और बिहार सरकार के कुछ मंत्री बाबा बागेश्वर के दरबार में शपथ लेकर और कसम खाकर कह सकते हैं कि पिछले एक महीने में उन्होंने शराब नहीं पी है? ऐसे समय में जब बाबा बागेश्वर बिहार में सनातन के प्रचार के लिए आए हैं तो जेडीयू के लोग मीट-भात की पार्टी आयोजन कर किसका धर्म नष्ट करवा रहे हैं? मीट-भात की पार्टी में हलाल मीट था या झटका मीट था? इसका जवाब तो जेडीयू के लोगों को देना ही चाहिए और अपनी गलतियों के लिए बाबा बागेश्वर के दरबार में माफी मांगनी चाहिए।
जगदानंद ने क्या कहा?
बाबा बागेश्वर की पटना के तरेत पाली मठ में जारी हनुमंत कथा पर सियासी बवाल मचा हुआ है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को कहा कि अफसोस है कि दंगाइयों को बिहार में आने दिया जा रहा है। संविधान के खिलाफ बोलने वालों को मैं देश का दुश्मन मानता हूं। विघटनकारी तत्व को जहां से भी ताकत मिलती है और जो भी ताकत देते हैं वह अपने आप में कभी भी भारत के सही नागरिक नहीं हैं।