Hindi Newsबिहार न्यूज़Bad weather condition in Bihar rain thunderstorm trees felt down in Patna and other districts

पटना समेत कई जिलों में आफत की बारिश, तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ गिरे; शादी के पंडाल उड़े

मौसमविदों के मुताबिक राज्य की सीमा में दक्षिण पश्चिम भाग से आंधी-बारिश के सिस्टम का प्रवेश हुआ जो पटना-वैशाली होकर उत्तर बिहार तक पहुंचा। यह जिन इलाकों से होकर गुजरा वहां तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना, हाजीपुरSat, 27 May 2023 06:56 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Rain: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम पटना सहित बिहार के 18 जिलों में आंधी-पानी से अचानक मौसम में बदलाव आया। पटना सहित अन्य जिलों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। इससे कई जगह पेड़ गिर गए। वैशाली जिले में तेज हवाओं की चपेट में आने से लग्न के लिए लगे पंडाल-शामियाने उड़ गए। पटना में कुछ इलाकों में 30 से 35 मिनट में 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई। रात 9 बजे के आसपास तक कुछ इलाके में बूंदाबांदी होती रही। आंशिक बारिश से राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी लेकिन कुछ ही देर बाद जमा पानी निकल गया। मानसून पूर्व चल रही नालों की सफाई की वजह से जगह-जगह किचकिच की स्थिति बन गई। सब्जी मंडियों और बाजार में भी फिसलन की स्थिति बन गई।

मौसमविदों के मुताबिक राज्य की सीमा में दक्षिण पश्चिम भाग से आंधी-बारिश के सिस्टम का प्रवेश हुआ जो पटना-वैशाली होकर उत्तर बिहार तक पहुंचा। यह जिन इलाकों से होकर गुजरा वहां तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के बीच बारिश की वजह से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हुई। खगौल के छोटी बदलपुरा निवासी संजय श्रीवास्तव का मकान गिर गया। 

वैशाली जिले के हाजीपुर, महुआ, भगवानपुर, चेहराकलां समेत कई अन्य प्रखंडों में तेज आंधी के साथ हाजीपुर में शुक्रवार शाम मूसलाधार बारिश हुई । तेज आंधी के बीच लग्न की तैयारी में लगाए गए पंडाल और शामियाना क्षत-विक्षत हो गए। बिजली गुल रही, वहीं शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से देर शाम पूर्वी चंपारण, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली व आसपास के एक दो जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात, गरज-तड़क और बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया गया। इससे पहले औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, सारण और सीवान में भी तात्कालिक चेतावनी जारी की गई। 

पटना में गुल हुई बिजली
शुक्रवार शाम सात बजे आई तेज आंधी-पानी से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। 33 केवीए के छह और 11 केवीए के दर्जनों फीडर ब्रेकडाउन कर गए। अधिकांश इलाके में दो से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शहर के मुख्य इलाके से लेकर गली-मुहल्ले अंधेरे में डूबा रहा। बिजली तार पर बैनर-पोस्टर उड़कर गिरने से 11 केवीए के फीडर अधिक ब्रेकडाउन हुए। ग्रामीण इलाके में पालीगंज व खानपुरा फीडर ब्रेकडाउन कर गया। गर्दनीबाग पीएसएस के पीछे बिजली के तार पर एक बड़ा पेड़ गिरा। महिला विद्यालय पीएसएस गायघाट में पेड़ गिर गया। 33 केवीए आसोपुर, पेसू- 8, 9, टेलकम, बहादुरपुर, बेऊर, आनंद बाजार फीडर 30-45 मिनट तक बंद रहा।

11 केवीए बैरिया, पहाड़ी, न्यू बाइपास, फुलवारी, सगुना यूनिवर्सिटी, अशोक राजपथ, महावीर नगर, एसके नगर, बुद्धा कॉलोनी समेत कई फीडर एक घंटे से अधिक बंद रहे। इससे जुड़े इलाके में बिजली बाधित रही। रात के दस बजे तक अशोक राजपथ, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, सगुना मोड़, दानापुर, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, बैरिया, पुनाईचक, कदमकुआं महेन्द्रू, रूपसपुर, खजांची रोड, मछुआटोली, खेमान मार्केट, हथुआ मार्केट, अनिसाबाद समेत कई इलाके में बिजली बाधित रही। पेसू जीएम मुर्तजा हैलाल ने बताया कि अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति वाले एनसी डिविजन के इलाके को छोड़ एहतियातन 30 से 45 मिनट के लिए शहर की बिजली बंद कर दी गई थी। उसके बाद चालू किया गया तो कई 33 केवीए और 11 केवीए फीडर बंद पाए गए। पेट्रोलिंग कराकर सभी बंद फीडरों को चालू कराया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें