Hindi Newsबिहार न्यूज़aunt and niece got married after running away from home even the villagers were stunned

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, घर से भागकर बुआ-भतीजी ने रचाई समलैंगिक शादी, गांववाले भी सन्न

लखीसराय की रहने वाली दो युवतियों ने भागकर समलैंगिक शादी रचा ली। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजी लगती है। जिन्हें पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। दोनों ने शादी की बात कबूली है, और फैसले पर कायम है।

Sandeep हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 2 Sep 2023 09:15 PM
share Share

बिहार के लखीसराय से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां चंदनपुरा गांव की एक युवती ने रिश्ते में बुआ लगने वाली लखीसराय निवासी युवती से समलैंगिक विवाह कर लिया है। जिसमें एक युवती उम्र 19 तो दूसरे की 24 साल है। दोनों ने पुलिस के सामने समलैंगिक विवाह की बात कबूली और अपने फैसले पर कायम हैं।

युवती के परिजन ने जून महीने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई थी। पुलिस को बताया गया था कि वह अपनी एक रिश्तेदार से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। उधर, जिस युवती से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी, वह भी गायब मिली। सबको किसी अनहोनी की आशंका हुई। सारे रिश्तेदारों ने एक-दूसरे के यहां खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस को सुराग हाथ लगा कि दोनों ने दिल्ली में समलैंगिक विवाह कर लिया है। 

पुख्ता सूचना पर अपर थानाअध्यक्ष मुकेश वर्मा की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने दिल्ली जाकर दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। शनिवार को स्थानीय थाने में इंस्पेक्टर विजय प्रकाश के सामने दोनों ने एक-दूसरे से समलैंगिक विवाह करने की बात स्वीकार की। इनमें से एक युवती ने बाकायदा सिंदूर लगा रखा है। जिसने पुलिस से कहा, केवल बच्चा होने से औरत की पहचान नहीं है, किसी बच्चे को गोद भी ले सकते हैं। 

सूर्यगढ़ा के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों का कोर्ट में बयान कराने के बाद मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मेडिकल जांच के बाद कोर्ट को सुपुर्दगी के लिए आग्रह किया जाएगा। कोर्ट के निर्णय के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल दोनों पुलिस अभिरक्षा में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें