Hindi Newsबिहार न्यूज़Another gift to the people of Bihar Kachi Dargah Bidupur 6 lane bridge next year CM Nitish gave instruction

बिहार वासियों को एक और तोहफा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन पुल अगले साल; सीएम नीतीश ने दिया यह निर्देश

दरगाह से राघोपुर तक का निर्माण कार्य दिसंबर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बाकी बचे कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लिये जायेंगे। सीएम ने इस 6 लेन ग्रीन फील्ड पुल के काम में तेज लाने को कहा।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाMon, 1 May 2023 07:17 AM
share Share

गंगा नदी पर बन रहा कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा। रविवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का जायजा लेने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निर्माण कार्य के विभिन्न अवयवों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी दी। बताया कि कच्ची दरगाह से राघोपुर तक का निर्माण कार्य दिसंबर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बाकी बचे कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लिये जायेंगे। सीएम ने इस 6 लेन ग्रीन फील्ड पुल के काम में तेज लाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री जेपी गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे और वहां कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण हो जायेगा।

जेपी गंगा पथ का निर्माण जल्द पूरा करें सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना की आबादी बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।  सीएम ने जेपी गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि लोगों का आवागमन और आसान हो सके। गंगा नदी में गंदा पानी नहीं गिरे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शुद्ध करने की व्यवस्था करें। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कच्ची दरगाह पहुंचे और गंगा नदी पर निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन ग्रीनफील्ड पुल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। 

पुल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसको लेकर सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। गंगा नदी पर इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत हुई। हमलोग चाहते हैं कि इस साल अंत या फिर अगले साल के शुरुआती एक-दो महीने में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये। कार्य पूरा होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें