Hindi Newsबिहार न्यूज़Another FIR in Patna Junction pornographic video case company agreement canceled three teams are investigating

पटना जंक्शन अश्लील वीडियो मामले में एक और FIR, कंपनी का करार रद्द, तीन टीमें कर रहीं जांच

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर अश्लील विडियो के प्रसारण मामले में संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड पर दूसरी एफआईआर भी दर्ज हो गई है। और कंपनी का करार भी रद्द कर दिया है।

Sandeep मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 21 March 2023 03:34 PM
share Share
Follow Us on

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर अश्लील विडियो के प्रसारण मामले में संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड पर दूसरी एफआईआर भी दर्ज हो गई है। सोमवार को राजकीय रेल पुलिस थाना पटना में आईटी एक्ट के तहत एजेंसी पर केस हुआ। यात्रियों को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी कड़ी कार्रवाई करते रेल मुख्यालय हाजीपुर को सूचित करने का निर्देश दिया है। 

कंपनी का रद्द हुआ करार
इधर दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के आदेश के बाद संबंधित एजेंसी का करार खत्म कर इसे काली सूची में डालने की अग्रिम कार्रवाई भी कर दी गई। सीपीआरओ ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस घृणित घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। एजेंसी के कंट्रोल रूम से पटना जंक्शन पर होने वाले टीवी प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। करार भी रद्द कर दिया है।

तीन टीमें कर रहीं मामले की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी की कुल तीन टीमें मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे के वाणिज्य विभाग को सख्त निर्देश दिये गए हैं कि संबंधित एजेंसी संचालक को बुलाकर घटना से जुड़े हर बिन्दु पर जल्द से जल्द लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इधर पटना जंक्शन पर उक्त एजेंसी के टीवी स्क्रीन पर किसी भी प्रकार के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। आरपीएफ की टीम भी तकनीकी जांच में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि सेंटर पर उस समय कौन काम कर रहा था। जीआरपी की एक टीम भी सोमवार से मामले के गहन अनुसंधान में लग गई है।

कोलकाता के सर्वर सेंटर से होता है संचालन
तीन एजेंसी से प्लेटफॉर्म पर टीवी विज्ञापन के प्रसारण का करार था। दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लि. की ओर से गड़बड़ी हुई है, इसका हेडक्वार्टर और मेन सर्वर सेंटर कोलकाता में है। पटना में मेंटेनेंस से जुड़े प्रतिनिधि तैनात किये गये हैं। जांच टीमों ने एजेंसी संचालक को जल्द से जल्द मिलने को कहा है। ड्यूटी पर तैनात कर्मी की तलाश तेज कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें