Hindi Newsबिहार न्यूज़Anand Mohan Son Sheohar RJD MLA Chetan Anand threatening audio viral ahead of mother Lovely Anand Election

हमारा गुस्सा बहुत खतरनाक है, हाथ तोड़कर घुसा देंगे; आनंद मोहन के बेटे चेतन का कथित ऑडियो वायरल

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद का एक कथित ऑडियो वायरल है जिसमें वो रौशन नाम के किसी युवक को कह रहे हैं कि मेरा गुस्सा बहुत खतरनाक है, हाथ तोड़कर घुसा देंगे।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 12 April 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के बहुचर्चित डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में लंबी सजा काटकर जेल से निकले बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो रौशन नाम के युवक से कह रहे हैं कि उनका गुस्सा बहुत खतरनाक है और हाथ तोड़कर घुसा देंगे। चेतन राष्ट्रीय जनता दल के उन तीन विधायकों में शामिल हैं जो नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के बाद विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान एनडीए के विधायकों के साथ बैठे थे। चेतन की मां लवली आनंद जेडीयू में शामिल हो गई हैं और वो शिवहर सीट से एनडीए कैंडिडेट हैं। शिवहर से आनंद मोहन दो बार सांसद रहे हैं जबकि लवली आनंद वैशाली से एक बार जीती हैं। आनंद मोहन एक बार और लवली आनंद दो बार विधायक भी रह चुकी हैं। चेतन खुद शिवहर से पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है जिसे बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। ऑडियो में की गई बातों पर उनका पक्ष जानने के लिए आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद को फोन किया गया लेकिन उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। चेतन के निजी सहायक ऋृतुराज ने फोन पर कहा कि ये विधायक का फर्जी ऑडियो है जिसे एडिट करके बनाया गया है। स्टाफ ने कहा कि चेतन की मां लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं इसलिए विरोधी बदनाम करने के लिए फर्जी ऑडियो डाल रहे हैं। विधायक चेतन आनंद का खुद का पक्ष समाचार लिखे जाने तक नहीं आया है लेकिन जब भी आएगा, उसे इस खबर में शामिल करके अपडेट कर लिया जाएगा।

2 मिनट 50 सेकेंड लंबे ऑडियो को शेयर कर रहे लोग चेतन आनंद और उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं। ऑडियो में रौशन नाम का युवक स्टाफ से कहता है कि विधायक जी से बात करना था। फोन उठाने वाला स्टाफ समस्या पूछता है तो रौशन पूछता है कि आप ही समस्या सुनिएगा तो स्टाफ कहता है कि समस्या बता दीजिए, वो विधायक जी को बता देंगे। रौशन पूछता है कि बात नहीं करवाइएगा, फिर स्टाफ कहता है- दे रहे हैं विधायक जी को।

इसके बाद विधायक शुरू होते हैं- क्या है रे, समस्या बोला जा रहा है सुनाने के लिए तो नहीं सुनाएगा। हीरो है तुम, आंय, हीरो है तुम। जान-बूझ कर दिए थे देखने के लिए तुम कितनी बदतमीजी से बात करता है। इस पर रौशन कहता है कि भैया हम कहां कुछ बोले हैं। इस पर विधायक कहते हैं- बदतमीजी अपने पास रखो नहीं तो हाथ तोड़कर घुसा देंगे। फिर सन्नाटा छा जाता है। दोबारा विधायक कहते हैं- बोलो रौशन, बोलो। जवाब आता है- हां भैया।

फिर विधायक रौशन से कहते हैं- जान-बूझ कर तुमको स्पीकर पर रखे थे, देखने के लिए कि तुम कैसे बात करता है। ऐसे बात करेगा तुम, कौन है तुम। रौशन जवाब देता है- हम लोग गरीब किसान हैं। विधायक अब बरस रहे हैं- आप ही सुनिएगा, आप ही करिएगा, कौन सिखाया तुमको इतना बदतमीजी से बात करना, उसी का पैर तोड़ते हैं। रौशन कहता है- गलती हो गया भैया, फोन नहीं करेंगे। इस पर विधायक कहते हैं- गलती मत किया करो, हम किसी को फोन दिए हैं रखने के लिए तो समस्या सुनाओ। हम तुमसे बात कर लेंगे जब हम फ्री होंगे। रौशन कहता है- ठीक है भैया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई।

विधायक फिर कहते हैं- ये सब गलती मत किया करो। हमारा गुस्सा नहीं जानते हो तुम। बहुत खतरनाक है। जवाब में रौशन भी थोड़ा तंज में कहता है- जी भैया, आप लोग बड़े आदमी हैं, आप लोगों का गुस्सा ना बहुत बड़का होता है। विधायक पूछते हैं- हां तो, तुम क्या हो, बताओ। रौशन कहता है- हम लोग कीड़ा हैं। इसके बाद विधायक नसीहत देते हैं- क्या हो तुम, इतना चोंचलापंथी हमारे पास मत करो रौशन। रौशन कुछ बोलने की कोशिश करता है लेकिन विधायक आपा खो देते हैं- चुप रहो, चुप, बिल्कुल चुप। यहां से आगे क्या बात हुई, ये साफ नहीं है क्योंकि वायरल ऑडियो यहीं खत्म हो जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें