फिर बिहार आ रहे हैं अमित शाह, मिथिलांचल में बीजेपी का लोकसभा प्रवास, 16 सितंबर को झंझारपुर में रैली
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह इस महीने फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। एम्स दरभंगा को लेकर गर्म राजनीति के बीच अमित शाह 16 सितंबर को मिथिलांचल में लोकसभा प्रवास करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 16 सितंबर को बिहार के झंझारपुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। एक साल में बिहार के छठे दौरे पर आ रहे अमित शाह मिथिलांचल में पार्टी के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद अमित शाह इससे पहले पूर्णिया, सिताब दियारा, वाल्मीकि नगर और पटना, नवादा और लखीसराय का दौरा कर चुके हैं। शाह ने पूर्णिया में पिछले साल कहा था कि अब वो लगातार बिहार आते रहेंगे। बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि अमित शाह झंझारपुर आ रहे हैं और वो वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जून में ही झंझारपुर आने का कार्यक्रम था लेकिन वो किसी कारण टल गया था।
बिहार में अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता उन 16 लोकसभा सीटों को फोकस में रखकर दौरा कर रहे हैं जहां से 2019 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद जीते थे। 2019 में नीतीश एनडीए का हिस्सा थे और 17-17 सीट पर बीजेपी और जेडीयू लड़ी थी जबकि 6 पर लोजपा। बिहार की 40 सीट में 39 सीट पर एनडीए की जीत हुई थी। एक सीट जेडीयू कांग्रेस से हार गई थी। अमित शाह जिस झंझारपुर में 16 सितंबर को आ रहे हैं वहां से जेडीयू के रामप्रीत मंडल इस समय सांसद हैं। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इन 16 सीटों पर आने वाले दिनों में बड़े नेताओं की इस तरह की और भी रैलियां आयोजित होंगी।
संसद के विशेष सत्र से दो दिन पहले बिहार में अमित शाह के भाषण पर रहेगी सबकी नजर
अमित शाह का मिथिलांचल दौरा एम्स दरभंगा की जमीन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी और बीजेपी और जेडीयू-आरजेडी के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर अहम होगा। केंद्र सरकार कह रही है कि जो जमीन राज्य सरकार ने दी है वो बहुत नीचे है और एम्स के लिए उपयुक्त नहीं है। राज्य सरकार कह रही है कि जमीन नीचे है लेकिन हम उसे भरकर लेवल पर लाकर देंगे। मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है। सरकार ने संसद का पांच दिन का विशेष सत्र 18 सितंबर से बुलाया है। इस बीच इंडिया नाम हटाकर देश का नाम पूरी तरह भारत करने की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में सत्र से दो दिन पहले आयोजित हो रही अमित शाह की झंझारपुर रैली पर सबकी नजर टिकी होगी।