Hindi Newsबिहार न्यूज़Ambedkar had come in the dream of Nitish minister said playing with the constitution that why the women reservation bill was torn

नीतीश के मंत्री के सपने में आए थे अंबेडकर, बोले- संविधान के साथ हो रहा खिलवाड़, इसलिए फाड़ा था महिला आरक्षण बिल

नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक अटपटा बयान दिया है। उन्होने कहा उनके सपने में भीमराव अंबेडकर आए थे। उन्होने कहा था कि संविधान खतरे में है। इसलिए महिला आरक्षण बिल फाड़ा था।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 April 2023 10:14 PM
share Share

नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। शुक्रवार को गया में बाबा साहेब की जयंती समारोह के मौके पर उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर उनके सपने में आये थे, और बाबा साहेब ने ही उनसे कहा था कि संविधान खतरे में है। जिसके चलते उन्होने संसद में आडवाणी से महिला आरक्षण बिल छीन कर फाड़ दिया था। उन्होने कहा कि अंबेडकर ने उनसे कहा था कि संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। इसे रोकना होगा। सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना कराई जाए और जिसका जितना हक हो उसे मिले।

सपने में आए थे अंबेडकर- सुरेंद्र प्रसाद
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सपने में बाबा साहेब ने कहा था कि संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है। मुझे रोकने को कहा गया। इसलिए मैंने आडवाणी के हाथ से छीनकर महिला आरक्षण बिल फाड़ दिया था। हालांकि उन्होने कहा कि मैं महिलाओं के 50 फीसदी आरक्षण के पक्ष में हूं। हर जाति की जनगणना कराई जाए। और फिर उसे उसका हक दिया जाए। 

हक और अधिकार की बात करते थे
गया में बाबा साहेब की जयंती समारोह में सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर बाबा साहेब नहीं होते तो देश में इतने दिग्गज नेता न होते। अंबेडकर ही एक ऐसे नेता थे, जो हक और अधिकार की बात करते थे। भारत रत्न भीम राव अंबेडकर की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है। सीएम नीतीश कुमार भी आज जदयू के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि अंबेडकर के दिए गए सिद्धांतों पर चलने की जरुरत है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें